भारतीय टेक कंपनी इंटेक्स ने अपना सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन एक्वा जी2 आज लॉन्च कर दिया। इंटेक्स ने इस सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 1,990 रुपये रखी है। कंपनी का लक्ष्य इस स्मार्टफोन के जरिए पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करना वाले ग्राहक हैं। फोन ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में मिलेगा।
इंटेक्स एक्वा जी2 स्मार्टफोन 2 जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2.8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। यह सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम के साथ आता है।
इंटेक्स का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 जेलीबीन पर चलता है। एक्वा जी2 में 512 एमबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 1100 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 5 घंटे तक टॉक टाइम और 5 से 6 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
कैमरे के तौर पर इंटेक्स एक्वा जी2 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा है। यह डिवाइस गेस्चर कंट्रोल, ग्रेविटी सेंसर और इमरजेंसी रेस्क्यू जैसे फीचर के साथ आता है। फोन में ओपेरा मिनी जैसे कुछ ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं।
इंटेक्स के मौबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कलिरोना ने कहा, ''एक्वा जी2 के जरिए हमारा लक्ष्य वो फीचर फोन यूजर हैं जो स्मार्टफोन चाहते हैं। एक्वा जी2 सभी जरूरी फीचर के साथ एक बेहद अच्छा डिवाइस है और पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह शानदार अनुभव देगा। हमें विश्वास है कि इस कीमत में एक्वा जी2 फोन बाजार में हमारी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगा। ''
इंटेक्स ने कुछ हफ्ते पहले ही बजट
क्लाउड जेम+ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर एक्स्लूसिव तौर पर 3,299 रुपये में
मिलने लगा था।