(इनफोकस) InFocus ने एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उतारा है। इस हैंडसेट को इनफोकस एम810 (InFocus M810) के नाम से जाना जाएगा और कीमत होगी 14,999 रुपये। इस प्राइस रेंज में हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका पावरफुल प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 801 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट का गोल्ड कलर वेरिएंट बुधवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध हो जाएगा।
इस कीमत में InFocus M810 की टक्कर शाओमी एमआई 4 (Xiaomi Mi 4) के 16GB वेरिएंट से है, जिसमें भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और बिल्ट इन स्टोरेज भी बराबर ही है। हालांकि, InFocus M810 हैंडसेट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है, जो Mi4 में नहीं है। रैम (RAM) के मामले में InFocus M810 स्मार्टफोन Mi 4 से कमजोर है। InFocus M810 में 2GB का RAM है, जबकि Mi 4 में 3GB। Mi 4 का डिस्प्ले 5 इंच का है, जबकि InFocus का 5.5 इंच का।
M810 एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला हैंडसेट है, इसके ऊपर कंपनी ने अपने InLife UI स्किन का इस्तेमाल किया है। हैंडसेट में 5.5-inch का फुल एचडी (1080x1920 pixel) डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.5GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 801 MSM8974AC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ होगा 2GB का RAM।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जिसमें Sony Exmor R सेंसर, f/2.2 का लेंस और एलईडी फ्लैश भी है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट में 4G LTE (भारत में इस्तेमाल हो रहे TDD-LTE 2300MHz Band 40 के लिए सपोर्ट नहीं), वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 4.0, OTG के साथ माइक्रो-यूएसबी, GPS/ A-GPS और 3.5mm ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फीचर हैं। इसका डाइमेंशन 153.7x76.2x6.99mm है और वजन 156 ग्राम। हैंडसेट में 2600mAh की बैटरी है। यह एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर और मेगनेटोमीटर के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: