18:9 आस्पेक्ट रेशियो की स्क्रीन वाले ट्रेंड पर चलते हुए InFocus ने अपना नया स्मार्टफोन InFocus M7s लॉन्च किया है। फिलहाल ताइवानी बाजार में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 4,290 ताइवानी डॉलर (करीब 9,355 रुपये) है। यह प्लेटिनम लाइट गोल्ड और ब्लैक रंग के साथ आया है। इनफोकस एम7एस मेटल बॉडी वाला फोन है और यह फुलस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा यह बजट हैंडसेट डुअल कैमरे सेटअप के साथ भी आएगा। फिलहाल, इनफोकस के इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
इनफोनकस एम7एस में 5.7 इंच का एचडी प्लस (720x1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। मौज़ूदा चलन की तरह इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हार्डवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के क्वाड-कोर एमटी3737एच प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 3 जीबी रैम दिया गया है और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इनफोकस का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह डुअल कैमरे वाला हैंडसेट है। इनफोकस एम7एस में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा। डुअल कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। दो रियर कैमरे की मदद से यूज़र बोकेह इफेक्ट का भी मज़ा ले पाएंगे। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो जैसे विकल्पों से लैस है। इसमें डुअल सिम और माइक्रो यूएसबी 2.0 के लिए स्लॉट दिए गए हैं। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में दावा है कि यह 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे का टॉकटाइम देगी और 4जी पर फोन 528 घंटे तक का स्टैंडबाय देने में सक्षम है।