इनफोकस ने बिंगो सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन बिंगो 50+ आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बिंगो 50+ स्मार्टफोन
बिंगो 50 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया था।
इनफोकस बिंगो 50+ की कीमत 7,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मंगलवार से
उपलब्ध होगा। इनफोकस बिंगो 50+ सिल्वर व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, इनफोकस बिंगो 50+ मेटल बॉडी का बना है। इनफोकस बिंगो 50+ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसके ऊपर इनलाइफ यूआई 2.0 दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1280×720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एंटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो इस फोन में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। कैमरे में एचडीआर और फुल एचडी वीडियो रिक़र्डिंग जैसे मोड हैं। रियर कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले इनफोकस बिंगो 50+ में 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं।