Infinix X1 Android Smart TV सीरीज़ पर इन दिनों लिमिटिड डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के डिस्प्ले साइज़ मौजूद हैं। इन स्मार्ट टीवी को आप Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं, जिस पर डिस्काउंट ऑफर गुरुवार 16 सितंबर तक ही उपलब्ध है। Infinix X1 40 इंच स्मार्ट टीवी को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था, जबकि Infinix X1 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। यह सभी स्मार्ट टीवी मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जिनमें आपको 1 जीबी तक की रैम मिलती है।
Infinix X1 smart TV sale offers
Infinix X1 Android स्मार्ट टीवी मॉडल पर लिमिटेड ऑफर के तहत 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका फायदा आप Flipkart के जरिए उठा सकते हैं। स्मार्ट टीवी सीरीज़ पर मिलने वाले इन डिस्काउंट ऑफर्स की शुरुआत 12 सितंबर से शुरू थी, जो कि 16 सितंबर तक लागू रहेंगे।
Infinix X1 40 इंच Android स्मार्ट टीवी की
कीमत 26,990 रुपये से घटकर 22,999 रुपये हो गई है। वहीं,
Infinix X1 32 इंच Android स्मार्ट टीवी अब 14,999 रुपये में
खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी रेगुलर कीमत 17,999 रुपये है।
Infinix X1 43 इंच Android स्मार्ट टीवी 22,999 रुपये में खरीद के लिए
उपलब्ध है, जिसकी रेगुलर कीमत 24,999 रुपये है।
Infinix X1 32-inch and Infinix X1 43-inch Android Smart TV specifications
Infinix X1 के 32 इंच टीवी मॉडल में एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, बेजल-लेस डिज़ाइन और Epic 2.0 पिक्चर इंज़न मौजूद है। वहीं, दूसरी ओर 43 इंच स्मार्ट टीवी में भी एक जैसे फीचर्स मौजूद है, लेकिन यह टीवी फुल-एचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इन टीवी में 400 निट्स ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट मौजूद है। दोनों ही टीवी TUV Rheinland सर्टिफाइड हैं। 32 इंच इनफिनिक्स एक्स1 टीवी 20 वॉट बॉक्स स्पीकर के साथ आते हैं, जिनमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। वहीं 43 इंच वेरिएंट में 24 वॉट बॉक्स स्पीकर दिया गया है। दोनों ही मॉडल्स मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं जिनमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मौजूद है।
Infinix X1 40-inch Android Smart TV specifications
Infinix X1 के 40 इंच टीवी मॉडल में फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 350 निट्स, HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आती है। टीवी के तीन किनारों पर पतले बेजल्स मौजूद हैं, जबकि निचले हिस्से पर मोटा बेजल दिया गया है जिसपर Infinix की ब्रांडिंग दी गई है। इनफिनिक्स एक्स1 40 इंच टीवी मीडियाटेक MTK 6683 64-bit प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ माली-470 जीपीयू व 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें 24 वॉट बॉक्स स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो साउंड सपोर्ट दिया गया है।
सभी तीनों मॉडल्स में Android TV इंटरफेस, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद है।