Infinix ने Smart 8 को पिछले महीने जनवरी में लॉन्च किया था और अब, कंपनी इसका नया वेरिएंट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्मार्टफोन को केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था, लेकिन नए वेरिएंट में रैम और स्टोरेज दोनों को दोगुना कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अपकमिंग वेरिएंट की कीमत भी लीक हुई है। बताया गया है कि नए वेरिएंट की कीमत 8,000 रुपये से कम होगी। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें Android 13 Go Edition-आधारित UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। बजट पेशकश में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है।
Infinix Smart 8 जल्द 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट लीक बताता है इस वेरिएंट की कीमत 8,000 रुपये से कम होगी। फिलहाल लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इस कीमत में इस कॉन्फिगरेशन का मिलना फिलहाल ज्यादा कॉमन नहीं हुआ है।
Infinix ने Smart 8 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पिछले महीने 7,499 रुपये में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है।
Infinix Smart 8 में 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 500 nits और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट पर काम करता है, जिसे वर्तमान में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बेस वेरिएंट में रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 13 Go Edition-आधारित XOS 13 के साथ आता है।
Infinix Smart 8 एक अनिर्दिष्ट AI-समर्थित लेंस और एक क्वाड-एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरे में 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है जिसके साथ एलईडी फ्लैश यूनिट फिट है। हैंडसेट में मैजिक रिंग फीचर भी मिलता है, जो Apple के डायनामिक आइलैंड के समान है जो यूजर्स को नोटिफिकेशन, अलर्ट, बैटरी स्टेटस आदि दिखाता है। मैजिक रिंग फ्रंट कैमरे के लिए कटआउट के आसपास दिखाई देती है।
Infinix ने Smart 8 में 5,000mAh की बैटरी दी है। हैंडसेट डुअल 4G, नैनो सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। सुरक्षा के लिए यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसका वजन 189 ग्राम है और आकार 163.6 mm x 75.6 mm x 8.5 mm है।