Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन भारत में 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, जिसका खुलासा Flipkart के बैनर के जरिए हुआ है। स्मार्ट 4 प्लस फोन Infinix Smart 4 का अपग्रेड होगा, जो कि पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुलासा किया है कि फोन दमदार बैटरी से लैस होगा, जिसके लिए कंपनी ने FullPower24Hr का हैशटैग भी दिया है। फिलहाल इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस स्मार्टफोन से संबंधित अधिक जानकारी कंपनी ने पेश नहीं की है, लेकिन यह जरूर कहा था कि इस फोन से संबंधित स्पेसिफिकेशन की जानकारी 16 जुलाई यानी आज से पेश की जाएगी। हालांकि यह खबर लिखते वक्त फोन से संबंधित कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
Flipkart के बैनर में स्मार्टफोन के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन इसमें फोन के फ्रंट पैनल की तस्वीर देखने को मिली है। जो कि Infinix के
फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर भी टीज़र के जरिए पेश की गई है। माना जा रहा है कि यह आगामी फोन Infinix Smart 4 Plus ही होगा। बैनर में यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कीमत व उपलब्धता पर अभी कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है।
फेसबुक और ट्विटर पर साझा किए टीज़र के जरिए इनफिनिक्स ने जानकारी दी है कि इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस के स्पेसिफिकेशन का खुलासा 16 जुलाई से किया जाएगा। हालांकि, बड़ी बैटरी व बड़ी स्क्रीन के अलावा अब-तक कोई प्रमुख खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बता दें, बड़ी बैटरी कितनी बड़ी होगी फिलहाल इस पर भी सस्पेंस बरकरार है। बड़ी बैटरी की जानकारी कंपनी ने हैशटैग FullPower24Hr के जरिए ही दी है।
इसके अलावा, टीज़र में सामने आया है कि फोन में बड़ी स्क्रीन दी जाएगी, लेकिन यहां भी स्क्रीन साइज़ की सटिक जानकारी नहीं दी गई है। टीज़र वीडियो को देखें, तो उसमें आपको वाटरड्रॉप नॉच के साथ सेल्फी कैमरा दिखेगा। वहीं, इसमें काफी पतले बेजल्स दिए गए हैं।
Infinix Smart 4 Plus specifications (rumoured)
जून में यह फोन गूगल कॉन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ था, जिसकी जानकारी
MySmartPrice दी गई है। लिस्टिंग में Infinix Smart 4 Plus नाम दिया गया था, जिसमें यह फोन 720x1,640 पिक्सल डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट था।