इनफिनिक्स (Infinix) ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Smart 3 Plus को लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे, फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्रंट पर वाटरड्रॉप नॉच है। Infinix Smart 3 Plus की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का डिस्प्ले, 3,500 एमएएच की बैटरी, फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस (Infinix Smart 3 Plus) स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट मिलेंगे। आइए अब आपको Infinix Smart 3 Plus की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
Infinix Smart 3 Plus की भारत में कीमत
भारत में इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस की कीमत 6,999 रुपये है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 30 अप्रैल से फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और ग्राहक इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस (Infinix Smart 3 Plus) को मिडनाइट ब्लैक और सेफायर सयान रंग में मिलेगा।
Infinix Smart 3 Plus स्पेसिफिकेशन
फोन के ऊपरी हिस्से में वाटरड्रॉप नॉच और फोन के निचले हिस्से में थोड़ा बॉर्डर है। Infinix Smart 3 Plus में तीन रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वॉल्यूम और पावर बटन को फोन के दाहिनी तरफ जगह मिली है। इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस एंड्रॉयड पाई पर आधारित एक्सओएस 5.0 पर चलता है।
डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 6.21 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज़ हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आईएमजी पावरवीआर जीपीयू और 2 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Infinix Smart 3 Plus के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, अपर्चर एफ/1.8 वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और लो-लाइट सेंसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें PDAF, डुअल-एलईडी फ्लैश, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआर स्टीकर्स समेत कई फीचर्स से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एआई ब्यूटी मोड और स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है।
Infinix Smart 3 Plus में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर् शामिल है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फोन का हिस्सा है। Infinix Smart 3 Plus की लंबाई-चौड़ाई 157x76x7.8 मिलीमीटर और इसका वज़न 148 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।