Infinix GT 30 Pro कंपनी का अगला फोन होगा जिसको लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। यह फोन I
nfinix GT 20 Pro का सक्सेसर होगा जो अपनी परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में रहा था। Infinix GT 30 Pro को हाल ही में एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क सर्टिफिकेशन मिला है जिसमें इसके बेंचमार्क स्कोर्स का पता चलता है। इससे पहले फोन IMEI डेटाबेस में भी नजर आ चुका है। आइए जानते हैं इसकी बेंचमार्क लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में क्या जानकारी निकल कर आ रही है।
Infinix GT 30 Pro फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। फोन विभिन्न सर्टिफिकेशंस में नजर आ रहा है। अब यह लॉन्च से पहले गीकबेंच पर नजर (
via) आया है। फोन का मॉडल नम्बर X6873 है। यहां पर फोन के स्कोर्स पता चलते हैं। सिंगल कोर टेस्ट में इसने 1204 पॉइंट्स हासिल किए हैं जबकि मल्टीकोर टेस्ट में फोन ने 4057 पॉइंट्स हासिल किए हैं। यहां पर हैरान करने वाली बात है कि पुराने मॉडल GT 20 Pro ने यहां पर सिंगल कोर में 1248 पॉइंट्स का स्कोर किया था जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 3672 पॉइंट्स का स्कोर किया था। देखने वाली बात है कि मल्टी कोर टेस्ट में भले ही अपकमिंग मॉडल थोड़ा आगे है लेकिन सिंगल कोर टेस्ट के स्कोर पुराने मॉडल से कम आए हैं।
हालांकि फोन अभी डेवलपमेंट फेज में है। हो सकता है कि फाइनल मॉडल के स्कोर्स इससे बेहतर निकल कर आएं। इससे पहले आए लीक्स में सामने आया था कि Infinix GT 30 Pro में Dimensity 8350 चिपसेट आ सकता है। वहीं, पुराने मॉडल में कंपनी ने मीडियाटेक का ही Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट दिया था। फोन में 8 जीबी रैम, और 12 जीबी रैम की पेअरिंग देखने को मिलती है। साथ में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।
GT 30 Pro के अन्य संभावित स्पेसिफिकेशंस कहते हैं कि फोन में 1.5K डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह पुराने मॉडल के 1080p पैनल से अपग्रेड होकर आएगा। फोन में UFS 4.0 स्टोरेज होगी जबकि पुराने मॉडल में UFS 3.0 स्टोरेज दी गई थी। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी आने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस बहुत अधिक आकर्षित नहीं करते दिख रहे हैं। लेकिन देखना होगा कि फोन जब फाइनली रिलीज होगा तो यह किन खास फीचर्स के दम पर ग्राहकों को लुभाएगा। कंपनी की ओर से हालांकि रिलीज को लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।