• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Infinix AI: राइटिंग टूल से लेकर मैजिक क्रिएट तक, इन्फिनिक्स ने लॉन्च किए कई AI फीचर्स; जानें सब कुछ...

Infinix AI: राइटिंग टूल से लेकर मैजिक क्रिएट तक, इन्फिनिक्स ने लॉन्च किए कई AI फीचर्स; जानें सब कुछ...

Infinix AI रीजन-स्पेसिफिक सॉल्यूशन भी देता है। उदाहरण के लिए, AI Wallpaper यूजर्स को मध्य पूर्व, उप-सहारा अफ्रीका, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल्चरल प्राथमिकताओं के अनुसार अपने फोन बैकग्राउंड को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है।

Infinix AI: राइटिंग टूल से लेकर मैजिक क्रिएट तक, इन्फिनिक्स ने लॉन्च किए कई AI फीचर्स; जानें सब कुछ...

Photo Credit: Infinix

ख़ास बातें
  • यह GPT-4o, Gemini के साथ Infinix के मालिकाना मॉडल का लाभ उठाता है
  • यह असिस्टेंट टेक्स्ट, वॉयस और इमेज इनपुट को प्रोसेस कर सकता है
  • रियलटाइम पर प्रतिक्रियाएं और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन दे सकता है
विज्ञापन
Infinix ने Infinix AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो कंपनी के अनुसार, कई एडवांस AI फीचर्स से लैस है, जिन्हें यूजर एक्सपीरिएंस को पहले से और बेहतर बनाने के लिए पेश किया गया है। इस नई पेशकश का फोकस Folax है, जो एक इनोवेटिव वर्चुअल असिस्टेंट है। यह GPT-4o और Gemini जैसे बाहरी AI सिस्टम के साथ-साथ Infinix के मालिकाना मॉडल का लाभ उठाता है। यह असिस्टेंट टेक्स्ट, वॉयस और इमेज इनपुट को प्रोसेस कर सकता है, रियलटाइम पर प्रतिक्रियाएं और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन दे सकता है। Infinix AI इंटेलिजेंस, क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी में सुधार लाने पर फोकस करता है, जिससे कंपनी के अनुसार, दुनिया भर के यूजर्स के लिए रोजमर्रा के इंटरेक्शन और अधिक आसान और कुशल हो जाए।

Infinix ने प्रेस रिलीज के जरिए Infinix AI प्लेटफॉर्म के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दी। इस प्लेटफॉर्म के मुख्य फीचर में से एक लाइव टेक्स्ट (Live Texts) है, जो यूजर्स को तस्वीरों या डॉक्यूमेंट से जरूरी जानकारी को तुरंत निकालने और समराइज करने की सुविधा देता है। यह फीचर खासतौर पर उन छात्रों, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें डेटा तक त्वरित पहुंच की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, एक Writing Tools फीचर है, जो रियलटाइम में ग्रामर जांचना, कंटेंट को दोबारा लिखना और स्टाइल सजेशन देना जैसे काम करता है। Magic Create एक और AI फीचर है, जो सोशल मीडिया कैप्शन से लेकर गाने या स्टोरीबोर्ड तक, किसी न किसी कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से रियलाइज्ड आइडिया में बदलने का काम करता है। 

Infinix के मुताबिक, Infinix AI रीजन-स्पेसिफिक सॉल्यूशन भी देता है। उदाहरण के लिए, AI Wallpaper यूजर्स को मध्य पूर्व, उप-सहारा अफ्रीका, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल्चरल प्राथमिकताओं के अनुसार अपने फोन बैकग्राउंड को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। Visual Look Up फीचर केवल एक तस्वीर से लोकेशन और कल्चरल साइट्स के बारे में विस्तृत जानकारी देने का काम करता है। AI Eraser और Smart Cutout जैसे टूल्स यूजर्स को तस्वीरों में से अनचाहे एलिमेंट्स को हटाने देते हैं, जबकि एक AI Sketch फीचर है, जो किसी न किसी स्केच को पॉलिश डिजाइन में बदल देता है।

Smart Search फीचर भी है, जो यूजर्स को नेचुरल भाषा का उपयोग करके विभिन्न फॉर्मेट में सर्च करने की अनुमति देगा।  Mobile Data and Balance Inquiry Assistant भी है, जो डेटा यूसेज को ट्रैक करने और बैलेंस अमाउंट को जांचने में मदद करता है।

Infinix ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म को बनाने में तीन साल का समय लगा था। Infinix AI में 100 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है, जिनमें से कंपनी का दावा है कि ग्लोबल लेवल पर यह Hausa भाषा को सपोर्ट करने वाला पहला प्लेटफॉर्म है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bitcoin ने बनाया नया हाई, 93,000 डॉलर से ज्यादा हुआ प्राइस
  2. Honda Activa Electric के टीजर वीडियो ने दिखाई डिजाइन की झलक! 27 नवंबर को पेश किया जाएगा ई-स्कूटर
  3. Netflix के 7 करोड़ यूजर्स देखते हैं एडवर्टाइजिंग के साथ कंटेंट
  4. Ather Service Carnival: 17 नवंबर तक Ather ई-स्कूटर की सर्विस पर मिल रहे हैं धमाकेदार बेनिफिट्स
  5. OnePlus Ace 5 दिसंबर में होगा लॉन्च, भारत में OnePlus 13 के नाम से देगा दस्तक!
  6. iQOO 13 India Launch: भारत में चीन के मुकाबले छोटी बैटरी के साथ आएगा आइकू फ्लैगशिप
  7. Apple की स्मार्ट होम कैमरा मार्केट में हलचल मचाने की प्लानिंग, Airpods में भी जोड़े जाएंगे हेल्थ मैनेजमेंट फीचर्स!
  8. अमेरिका में ट्रंप की सरकार में Elon Musk संभालेंगे 'DOGE' की जिम्मेदारी
  9. RedMagic 10 Pro Series: कूलिंग फैन, 24GB रैम, 7050mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत
  10. iQOO Neo10 सीरीज के डिजाइन का खुलासा, बैक दिखेगा पहले से ‘खूबसूरत’
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »