अगर आपके पास Apple का कोई भी डिवाइस है और आपने हाल ही में उसे अपडेट नहीं किया है, तो ये खबर आपको नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए। भारत सरकार की साइबर एजेंसी CERT-In ने Apple यूजर्स के लिए हाई रिस्क लेवल की सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। इस वॉर्निंग में कहा गया है कि iPhone, iPad, MacBook, Apple TV और Safari ब्राउजर समेत कई डिवाइसेज में ऐसी खामियां हैं, जिनका फायदा उठाकर अटैकर आपकी डिवाइस को हैंग कर सकता है, डेटा चोरी कर सकता है या फिर डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले सकता है।
CERT-In की रिपोर्ट के
मुताबिक, ये खतरा उन यूजर्स पर ज्यादा है जो एक से ज्यादा Apple डिवाइस यूज करते हैं, यानी पूरा इकोसिस्टम। वॉर्निंग में साफ कहा गया है कि अगर आपने अपने डिवाइस को अपडेट नहीं किया है, तो “अनऑथोराइज्ड एक्सेसस”, “डेटा थेफ्ट”, “सिस्टम का कंट्रोल लॉस” और “डिनायल ऑफ सर्विस” जैसी चीजें हो सकती हैं।
सरकार की इस एडवाइजरी के मुताबिक, पुराने iOS, iPadOS, macOS, Safari, Xcode, tvOS और visionOS वर्जन इस खतरे की चपेट में हैं। इनमें Safari 18.4 से पहले के वर्जन, iOS 18.4 से पहले, MacOS Sequoia 15.4 से पहले जैसे कई वर्जन शामिल हैं।
बचने का तरीका क्या है?
Apple ने इन सब खामियों के लिए लेटेस्ट अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच रिलीज कर दिए हैं। CERT-In की सलाह है कि यूजर्स Settings > Software Update में जाकर जल्द से जल्द नया अपडेट इंस्टॉल करें। साथ ही, किसी भी अनजान फाइल या लिंक को ओपन करने से बचें, खासकर ईमेल या मैसेज के जरिए आने वाली चीजों से।