आईबेरी ने अपने ऑक्सस स्मार्टफोन सीरीज़ का नया हैंडसेट ऑक्सस स्टनर 14,990 रुपये में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन भारत में बुधवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट ईबे इंडिया पर सीमित समय के लिए
उपलब्ध है। कंपनी ने बताया है कि लॉन्च के दिन हैंडसेट को खरीदने पर यूज़र को 7,990 रुपये का ऑक्सस आईवाच स्मार्टवाच जीतने का मौका मिलेगा।
आईबेरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको हैंडसेट के साथ एक वर्चुअल रियालिटी हेडसेट भी मिलेगा। इस वीआर हेडसेट की मदद से यूज़र कंटेंट को 360 डिग्री एंगल में 3डी डाइमेंशनल अंदाज में देख पाएंगे। आईबेरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन की भिड़त हाल में लॉन्च किए गए
लेनेवो वाइब के4 नोट से होगी। इस हैंडसेट को जनवरी महीने में ही लॉन्च किया गया था और इसके साथ भी वीआर हेडसेट मिलता है।
ऑक्सस स्टनर में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसके बारे में 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल देने का दावा किया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट और 3 जीबी रैम के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी हैं। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करती है 3000 एमएएच की बैटरी जो क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। ऑक्सस स्टनर 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस/ एज, 3जी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 143.6x72x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 141 ग्राम।