Huawei Y9 Prime 2019 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। अमेज़न इंडिया पर इस फोन के लिए टीज़र ज़ारी कर दिया गया है। इससे साफ है कि हुवावे वाई9 प्राइम 2019 जब भी लॉन्च हो, इसकी बिक्री अमेज़न पर होगी। हुवावे ने इस फोन को सबसे पहले मई महीने में लॉन्च किया था। इससे डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इस संबंध में अमेज़न इंडिया पर टीज़र ज़ारी किया गया है। इस फोन में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे और यहीं पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 के टीज़र पोस्टर पर लिखा है, कमिंग सून। हम वेबसाइट पर इस फोन का टीज़र नहीं ढूंढ पाए। लेकिन ऐप पर ज़ारी किए गए टीजर से साफ है कि बिक्री अमेज़न इंडिया पर होगी।
हुवावे वाई9 2019 की कीमत (अनुमान)
भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी? यह अभी रहस्य है। लेकिन अन्य देशों के दाम के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हैंडसेट की कीमत 16-17 हज़ार रुपये के बीच हो सकती है।
अन्य मार्केट में इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में उतारा गया था। भारत में भी यही कलर वेरिएंट लाए जा सकते हैं।
Huawei Y9 Prime 2019 Specifications
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलेगा। फोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे वाई9 प्राइम 2019 तीन रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जो पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल का हिस्सा है।
इसके अलावा हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी/ 128 जीबी। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी और 4जी एलटीई सपोर्ट है। ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.5x77.3x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 196.8 ग्राम।