Huawei Y7a स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, यह फोन Huawei P Smart 2021 का ही रीब्रांडेड वर्ज़न है। यह नया फोन होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। हुवावे वाई7ए फोन में HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर दिया गया है, जो कि Honor 9C जैसे स्मार्टफोन के साथ-साथ Huawei MatePad T10 और MatePad T10s टैबलेट्स में भी मौजूद है। हुवावे फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आता है। इसके अलावा हुवावे वाई7ए फोन में तीन कलर ऑप्शन और 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Huawei Y7a price
हुवावे वाई7ए स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत MYR 799 (लगभग 14,200 रुपये) है। इसके अलावा फोन का एक 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, लेकिन यह वेरिएंट केवल लैटिन अमेरिका मार्केट तक ही
सीमित है।
Huawei Y7a स्मार्टफोन में ब्लश गोल्ड, क्रश ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए
उपलब्ध होंगे। फिलहाल हुवावे वाई7ए के ग्लोबल लॉन्च संबंधित कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। याद दिला दें,
Huawei P Smart 2021 स्मार्टफोन को पिछले महीने EUR 229 (लगभग 20,000 रुपये) की कीमत के साथ
पेश किया गया था।
Huawei Y7a specifications
डुअल-सिम (नैनो) हुवावे वाई7ए स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 10.1 on top पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर हुवावे HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 4 जीबी रैम दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, जो कि अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ मौजूद है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्री-लोडेड फीचर Super Night Shot भी शामिल है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हुवावे वाई7ए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसके साथ f/2.0 लेंस मौजूद है।
हुवावे वाई7ए फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 512 जीबी तक मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में एक्सीलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्राक्सिमटी सेंसर दिया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
हुवावे ने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 22.5 वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन का डायमेंशन 165.65x76.88x9.26mm और भार 206 ग्राम है।