साल खत्म होने से ठीक पहले Huawei Y7 (2019) स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई है। नया स्मार्टफोन संभवतः मार्च महीने में लॉन्च किए गए Huawei Y7 2018 का अपग्रेड है। पता चला है कि इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। लीक हुए स्पेसिफिकेशन से यह भी खुलासा हुआ है कि Huawei Y7 (2019) में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। लेकिन यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करेगी। इस फोन के कथित रेंडर भी सार्वजनिक हुए हैं जिससे वाटरड्रॉप नॉच के बारे में भी पता चला है। इस स्मार्टफोन के दो अलग वेरिएंट होने के बारे में भी बताया गया है। यह 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा।
टिप्सटर रोलेंड क्वांट ने
WinFuture.de की वेबसाइट पर
Huawei Y7 (2019) के स्पेसिफिकेशन और ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। टिप्सटर ने दावा किया है कि नया Huawei स्मार्टफोन यूरोप में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 150 यूरो (करीब 12,000 रुपये) के आसपास होगी। कयास तो ये भी हैं कि हुवावे वाई7 (2019) का एक प्राइम या प्रो वर्ज़न भी होगा जो 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
दावा किया गया है कि Huawei Y7 (2019) में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3 जीबी/ 4 जीबी रैम है। हुवावे वाई7 (2019) में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी रहेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Huawei Y7 (2019) डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर से लैस है। कैमरा में एआई सपोर्ट होने की भी उम्मीद है।
Huawei Y7 (2019) में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी और इसे माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के ज़रिए चार्ज किया जा सकेगा। हुवावे वाई7 (2019) में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं होने की उम्मीद है।