Huawei ने शुक्रवार को अपने आगामी EMUI 10 एक्सपीरियंस की पहली झलक को दिखाया है, ईएमयूआई 10 को कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्टफोन में प्री-लोड किया गया है। हुवावे ने खुलासा किया है कि नेक्स्ट जेनरेशन वाले मेट फोन में ईएमयूआई 10 का स्टेबल वर्जन दिया जाएगा। कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि 8 सितंबर को ईएमयूआई 10 का बीटा वर्जन जारी किया जाएगा और सबसे पहले Huawei P30-सीरीज़ के स्मार्टफोन को बीटा वर्जन मिलेगा। हुवावे के अनुसार, ईएमयूआई 10 पिछले ईएमयूआई वर्जन की तुलना में केवल साधारण अपग्रेड नहीं होगा।
हुवावे डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान HarmonyOS के साथ ईएमयूआई 10 को पेश किया गया है। ईएमयूआई 10 नया यूआई, इसके अलावा हुवावे स्मार्टफोन यूज़र द्वारा अनुरोध किए कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे जैसे कि डार्क मोड आदि। कंपनी का कहना है कि थर्ड पार्टी डेवलपर एपीआई के जरिए हुवावे फोन में डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ईएमयूआई 10 अपग्रेडेड मैगजीन लॉक-स्क्रीन और कलरफुल ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि ईएमयूआई 10 इंटरफेस आखिर कैसा दिखाई देगा। नए यूआई एलीमेंट के अलावा ईएमयूआई 10 हुवावे एंड्रॉयड ऑटो रिप्लेसमेंट- HiCar के साथ आएगा। कंपनी के अनुसार, हाईकार 30 से अधिक ऑटोमोबाइल निर्माताओं द्वारा सपोर्ट किया जाता है और यह अभी 120 से अधिक कार मॉडल के साथ काम करता है।
परफॉर्मेंस में भी बड़ा इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा, हुवावे ने कहा कि ईएमयूआई 10 यूज़र को फास्ट और स्टेबल परफॉर्मेंस मिलेगा। कंपनी ईएमयूआई 10 से संबंधित अधिक जानकारी से जल्द पर्दा उठा सकती है। इसके अलावा हुवावे ने घोषणा की है कि कंपनी अपने हॉनर ब्रांड के अंतर्गत HarmonyOS से लैस अपने पहले स्मार्टफोन से शनिवार को पर्दा उठाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।