Huawei P40 Pro का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। यह चीनी कंपनी हुवावे का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। Huawei की पी सीरीज़ के स्मार्टफोन फोटोग्राफी क्षमता के लिए मशहूर हैं। इस साल के हैंडसेट से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं। हुवावे पी40 प्रो में पांच रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है, जबकि Huawei P40 चार रियर कैमरे वाला हैंडसेट हो सकता है। अब दोनों ही स्मार्टफोन के बारे में इंटरनेट पर जानकारी लीक हुई है। एक रिपोर्ट में हुवावे पी40 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले और 52 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने का दावा किया गया है। हुवावे पी40 लेकर दो रिपोर्ट सामने आई हैं। दोनों ही रिपोर्ट में स्मार्टफोन के रेंडर सार्वजनिक किए गए हैं जो एक-दूसरे के विपरीत हैं। दोनों ही स्मार्टफोन को इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया जाना है।
Huawei P40 Pro display, camera leak
हुवावे पी40 प्रो को लेकर टिप्सटर @Rodent950 ने
दावा किया है कि Huawei P40 Pro में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। यानी फोन के बायें, दायें, टॉप और बॉटम में कर्व्ड डिस्प्ले रहेगा। टिप्सटर ने यह
जानकारी हुवावे पी30 प्रो, हुवावे पी40 प्रो और हुवावे मैजिक 2 के स्क्रीन प्रोटेक्टर्स साझा करने के साथ दी है। जैसा कि स्क्रीन प्रोटेक्टर्स से साफ है, डिस्प्ले साइज़ में कोई अंतर नहीं है। लेकिन कंपनी ने हुवावे पी40 प्रो में नॉच स्क्रीन नहीं इस्तेमाल करने का फैसला किया है। यह फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा।
कुछ ऐसा ही दावा एक पुरानी रिपोर्ट में किया गया था। बताया गया था कि हुवावे पी40 प्रो में डुअल होल-पंच डिस्प्ले होगा। टिप्सटर ने बताया है कि फोन की स्क्रीन का कर्वेचर ज़्यादा उभार वाला होगा, Huawei P30 Pro की तुलना में। टिप्सटर ने आगे बताया कि Huawei अपने पी40 प्रो हैंडसेट के कुछ वेरिएंट में सेरामिक बिल्ड देगी, जबकि आम वेरिएंट ग्लास बिल्ड के साथ आएंगे।
टिप्सटर ने आगे बताया है कि हुवावे पी40 प्रो और हुवावे पी40 में 52 मेगापिक्सल का कैमरा है। Quad-Bayer RYYB तकनीक की मदद से 13 मेगापिक्सल का आउटपुट मिलेगा। इसका कैमरे का अपर्चर एफ/ 1.13 हो सकता है।
Huawei P40 render, specification leaks
इसके अलावा
हुवावे पी40 के दो रेंडर्स सामने आए हैं। पहली तस्वीर को
91Mobiles द्वारा साझा किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। इससे पहले हमें Huawei P40 में चार रियर कैमरे होने की जानकारी मिली थी। इस रिपोर्ट में दावा है कि स्मार्टफोन Leica के साथ साझेदारी में बने कैमरे के साथ आएगा। इस साझेदारी से हम पहले भी हुवावे की पी सीरीज़ और मेट सीरीज़ के फोन में रूबरू हो चुके हैं।
रेंडर से दो सेल्फी कैमरे के बारे में भी पता चलता है जिन्हें डिस्प्ले पर कैपसूल जैसे होल-पंच कटआउट में जगह मिलेगी। हुवावे पी40 में फ्लैट डिस्प्ले होने का दावा है। इसी रिपोर्ट में दावा है कि हुवावे पी40 प्रो में चार रियर कैमरे होंगे। जबकि हमें पेंटा रियर कैमरा सेटअप होने की जानकारी अब तक मिलती रही है।
वहीं, Gizmochina ने हुवावे पी40 के टीपीयू कवर के
रेंडर्स साझा किए हैं। इनमें पिछले हिस्से पर L के आकार में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। ऐसा ही दावा पहले भी हो चुका है। इनमें आगे तरफ सिर्फ एक कैमरे के लिए होल-पंच है।