Huawei P Smart (2019) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन ड्यूड्रॉप नॉच, डुअल कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3400 एमएएच बैटरी से लैस है। इस महीने ही Huawei P Smart (2019) को एक फ्रांसीसी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसकी बिक्री जनवरी 2019 में शुरू होने की उम्मीद थी। अब हुवावे ने इस फोन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दे दी है। Huawei P Smart (2019) एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9 पर चलता है।
Huawei P Smart (2019) की कीमत, उपलब्धता, डिज़ाइन
Huawei ने फिलहाल
हुवावे पी स्मार्ट (2019) की कीमत का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस स्मार्टफोन को Boulanger पर 249 यूरो (करीब 20,300 रुपये) में लिस्ट किया गया है। Huawei ने जानकारी दी है कि इस फोन को यूनाइटेड किंगडम में मिडनाइनट ब्लू, ऑरोरा ब्लू और सेफायर ब्लू रंग में 10 जनवरी से उपलब्ध करा दिया जाएगा। फिलहाल, इस फोन को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Huawei P Smart (2019) में फ्रंट पैनल पर ड्यूड्रॉप नॉच, बॉटम में चिन है। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी भी फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में बायीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन हैं।
Huawei P Smart (2019) स्पेसिफिकेशन
हुवावे पी स्मार्ट (2019) एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। डुअल-सिम सपोर्ट वाला हुवावे पी स्मार्ट (2019) में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू टीएफटी एलसीडी ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में 12 एनएम प्रोसेस पर बना 2.2 गीगाहर्ट्ज़ हाइसिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Huawei P Smart (2019) में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.6 है। इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का कैमरा काम करता है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
हुवावे पी स्मार्ट (2019) में 3400 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। Huawei P Smart (2019) का डाइमेंशन 155.20x73.40x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और ग्रेविटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।