Huawei ने Huawei Nova Y90 को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एडजलेस फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए एक सेंट्रली-एलाइग्नड होल-पंच कटआउट है। एक ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 40W हुवावे सुपर चार्ज टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। चीनी कंपनी के मुताबिक यह टेक्नोलॉजी 22-लेयर एंड-टू-एंड चार्जिंग प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ आती है। 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Huawei Nova Y90 में सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दी गई है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह क्रिस्टल ब्लू, एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पर्ल व्हाइट जैसे 4 कलर्स में उपलब्ध है। अभी तक Huawei Nova Y90 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Huawei Nova Y90 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Huawei Nova Y90 में 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,388 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। Huawei इसे एजलेस फुलव्यू डिस्प्ले कह रहा है क्योंकि इसके किनारों और ऊपर की तरफ स्लिम बेजल हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो Huawei Nova Y90 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें जीपीएस, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, कंपास सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 40W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 163.3, चौड़ाई 74.7, मोटाई 8.4mm और वजन 195 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।