Huawei Nova 7 अप्रैल में लॉन्च होने वाला है। इस खबर की जानकारी चीनी सोशल मीडिचा प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हुआवे नोवा 7 को अप्रैल में लॉन्च किया जाना है। बता दें कि हुआवे 26 मार्च को पेरिस में अपनी फ्लैगशिप Huawei P40 सीरीज की पेशकश करने वाली है। उम्मीद है कि Nova 7 को इस लॉन्च के बाद ही पेश किया जाएगा। इस समय चीनी टेलीकॉम दिग्गज के द्वारा आगामी हुआवे फोन की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एक रिपोर्ट में नोवा 7 के कंपनी के दमदार किरिन 990 चिपसेट के साथ आने का दावा किया गया है। यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
ब्लॉगर के पोस्ट के अनुसार, हुआवे 2 अप्रैल को एक सम्मेलन आयोजित करेगा और जल्द ही नोवा 7 की घोषणा करेगा। ब्लॉगर ने आगे यह भी बताया है कि कंपनी पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए Nova 6 के प्रो वेरिएंट को छोड़ सीधा हुआवे नोवा 7 ला रही है।
बता दें कि कंपनी ने इस हफ्ते हुआवे पी40 सीरीज़ का एक लॉन्च किया है।
हुआवे ने गुरुवार को स्पेन में
हुआवे पी40 लाइट को लॉन्च किया है। फोन Huawei Nova 6 SE का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। हुआवे पी40 लाइट भी कंपनी द्वारा निर्मित हाईसिलिकॉन किरिन 810 चिपसेट के साथ आता है।
इसी तरह चीनी टेलीकॉम दिग्गज ने इस महीने की शुरुआत में
हुआवे नोवा 7आई को भी लॉन्च किया था। फोन 6.40-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 चिपसेट दिया गया है, जिसमें दो कोर 2.27 गीगाहर्ट्ज़ और छह कोर 1.88 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं। कथित तौर पर इसके 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत MYR 1,099 (लगभग 18,900 रुपये) है।
दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च के समय, हुआवेई नोवा 6 दो और वेरिएंट - नोवा 6 एसई और नोवा 6 5 जी के साथ आया था। नोवा 6 और नोवा 6 5G दोनों ही स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन की एक जैसी सूची के साथ आए, सिवाय Balong 5000 5G मॉडेम के जो बाद वाले फोन तक ही सीमित है। नोवा 6 की कीमत CNY 3,199 (लगभग 32,400 रुपये) थी जबकि 5G वैरिएंट की घोषणा CNY 3,799 (लगभग 38,400 रुपये) में की गई थी।