Huawei Nova 6 5G: हुवावे नोवा 6 5जी स्मार्टफोन 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। Huawei ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन किरिन 990 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर नए टीज़र भी जारी किया गया है, सामने आई तस्वीर से इस बात की पुष्टि हो गई है कि Huawei Nova 6 में डुअल होल-ंपच डिस्प्ले है, स्क्रीन पर दो सेल्फी कैमरों के लिए कट आउट नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा हुवावे नोवा 6 5जी स्मार्टफोन नाइट मोड 2.0 और 105 डिग्री वाइड-एंगल सेल्फी खींचने की क्षमता के साथ आएगा।
एक चीनी ब्लॉगर ने
Huawei Nova 6 5G के इनवाइट को
पोस्ट किया है जिससे इस बात की पुष्टि हुई है कि हुवावे नोवा 6 5जी स्मार्टफोन को चीन में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा हुवावे ने वीबो पर कई वीडियो
टीज़र भी
पोस्ट किए हैं। एक
वीडियो टीज़र में इस बात को दर्शाया गया है कि Nova 6 5G फोन डुअल होल-पंच डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा।
एक अलग वीडियो टीज़र में यह बात सामने आई है कि प्राइमरी कैमरा सेंसर सुपर नाइट सीन 2.0 मोड के साथ आएगा। हालांकि, फीचर के बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। हाल ही में सामने आए एक
लीक से इस बात का संकेत मिला था कि फोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी 60 हर्ट्ज डिस्प्ले हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में किरिन 990 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के दो वेरिएंट और 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट हो सकते हैं।
फोन के पिछले में 60 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40 वॉट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकती है।
लीक से फोन की कीमत के बारे में भी पता चला था। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (लगभग 35,500 रुपये), 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 38,500 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,099 चीनी युआन (लगभग 41,500 रुपये) हो सकती है।