Huawei Mate X2 स्मार्टफोन कंपनी की ऑरिज़न फोल्डेबल फोन का सक्सेसर होगा, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इन दिनों इस स्मार्टफोन पर काम चल रहा है। हालांकि, लॉन्च से पहले हुवावे मैट एक्स2 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं, लेकिन फोन के डिज़ाइन पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। यह फोन कुछ महीनों पहले TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था और अब नई लीक में सामने आया है कि ये फोल्डेबल फोन किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 10एक्स हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट मौजूद होगा। फोन की 8.01 इंच बड़े डिस्प्ले में इनवर्ड फोल्डिंग दी जा सकती है।
Huawei Mate X2 specifications (expected)
टिप्सटर Digital Chat Station (ट्रांसलेशन) ने Huawei Mate X2 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर
साझा की है। जिसके अनुसार, फोन में 8.01 इंच (2,480x2,200 पिक्सल) इनवर्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, इसके अलावा फोन में 6.45 इंच (2,270x1,160 पिक्सल) सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद होगा। साथ ही यह फोल्डेबल फोन किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस होगा और यह एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।
हुवावे मैट एक्स2 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी 16 मेगापिक्सल का, 12 मेगापिक्सल का तीसरा और चौथा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन में 10एक्स हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। बैटरी को लेकर कहा जा रहा है कि हुवावे मैट एक्स2 फोन में 4,400एमएएच की बैटरी 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।
टिप्सटर का कहना है कि कंपनी इसमें आउटवर्ड की जगह इनवर्ड फोल्डिंग डिज़ाइन देगी, बिल्कुल Samsung Galaxy Fold की तरह। डायमेंशन की बात करें, तो हुवावे मैट एक्स2 फोन 161.8x14.8x8.2mm और 295 ग्राम भारी होगा।
हुवावे मैट एक्स2 फोन मॉडल नंबर TET-AN00 और TET-AN10 के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर नवंबर महीने में लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग से सामने आया था कि यह फोल्डेबल फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 से लैस होगा। हुवावे मैट एक्स2 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ओलेड डिस्प्ले भी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में डुअल-सिम स्लॉट भी मौजूद हो सकता है।