आखिकार हुवावे ने अपने अगले फैबलेट मेट 8 के लॉन्च के लिए टीज़र जारी कर ही दिया। इस हैंडसेट को 26 नवंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 26 नवंबर के इवेंट की पुष्टि सोशल मीडिया साइट वीबो के जरिए की। साथ में यह भी खुलासा किया कि लॉन्च होने वाला डिवाइस मेट 8 फैबलेट ही है।
उम्मीद है कि
हुवावे मेट 8 कंपनी के किरिन 950 चिपसेट से लैस होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी का यह चिपसेट हाई-एंड डिवाइस में इस्तेमाल किया जाएगा। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मेट 8 में 6 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले, किरिन 950 चिपसेट और ओआईएस फ़ीचर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हुवावे मेट मेटल फ्रेम वाला हैंडसेट है। दरअसल, फॉक्सकॉन कंपनी के एक कमर्चारी ने कथित तौर पर इस स्मार्टफोन की तस्वीर सार्वजनिक कर दी थी। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में ही डेवलप किया जा रहा है।
पिछले हफ्ते कंपनी ने अपने हॉनर 5एक्स स्मार्टफोन को
चीन में लॉन्च किया था। मेटल बॉडी वाले इस फोन को हॉनर ग्लोरी प्ले 5एक्स के नाम से भी जाना जाएगा और इसके दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। 2 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन है और 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1399 चीनी युआन में मिलेगा।
हॉनर 5एक्स एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट से लैस है और ग्राफिक्स के लिए मौजूद है एड्रेनो 405 जीपीयू। 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले हॉनर 5एक्स की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा एफ/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: