Huawei Mate 40 Pro स्मार्टफोन लॉन्च से कुछ घंटों पहले Amazon वेबसाइट पर कीमत और रिलीज़ तारीख के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी Amazon Germany वेबसाइट पर सामने आई है। कीमत और उपलब्धता की जानकारी के अलावा, इस लिस्टिंग में नए हुवावे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। हालांकि, अब इस लिस्टिंग को हटा दिया गया है। Huawei Mate 40 Pro स्मार्टफोन Mate 40 और Mate 40 Pro+ के साथ चीन में आज 8pm CST Asia (भारतीय समयानुसार 5:30pm बजे) लॉन्च किए जाएंगे।
Huawei Mate 40 Pro price, availability details (expected)
Amazon Germany
लिस्टिंग को फिलहाल हटा दिया है, हालांकि लिस्टिंग हटाए जाने से पहले इसका
स्क्रीनशॉट Roland Quandt द्वारा ले लिया गया था। लिस्टिंग के अनुसार,
Huawei Mate 40 Pro के 8 जीबी रैम + 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 1,199 (लगभग 1,04,800 रुपये) तय की जा सकती है। फोन की सेल इस ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ-साथ अन्य रिटेलर्स वेबसाइट पर 9 नवंबर से शुरू होगी।
Huawei Mate 40 Pro specifications (expected)
कीमत और उपलब्धता के अलावा, अमेज़न लिस्टिंग में हुवावे मैट 40 प्रो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.76 इंच ओलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा विज़न प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में वाइड व्यू कैप्चर करने के लिए अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी दिया जाएगा। अमेज़न लिस्टिंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फोन में सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
इसके अलावा हुवावे मैट 40 प्रो फोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11 पर काम करेगा। इस फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी के साथ 66 वॉट हुवावे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट हुवावे वायरलेस सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
अमेज़न लिस्टिंग में तस्वीर को भी शामिल किया गया है, लेकिन यह तस्वीर
Mate 30 Pro की है जिसे पिछले साल
लॉन्च किया गया था। संभावना है कि इनमें कुछ अंतर भी हो सकते हैं, वो रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के लेकर हो सकते हैं। मैट 40 प्रो मॉडल्स ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने जा रहे हैं। लॉन्च इवेंट 8pm लोकल टाइम (भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे) शुरू होगा।