HTC Wildfire E lite को ताइवानी कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया हैष यह बजट स्मार्टफोन ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन से लैस है, जिसे दक्षिण अफ्री व रूस में पेश किया गया है। फोन के टॉप व बॉटम पर मोटे बेजल्स दिए गए हैं, जबकि पिछले हिस्से पर मैट बैक पैनल फिनिश मौजूद है। एचटीसी वाइल्डफायर ई लाइट में बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि हॉरिजॉन्टल कैप्सूल आकार के मॉड्यूल में ऊपरी बायीं ओर स्थित है।
HTC Wildfire E lite price, sale
HTC Wildfire E lite की कीमत दक्षिण अफ्रीका में ZAR 1,549 (लगभग 7,600 रुपये) है और रूस में भी यह RUB 7,790 (लगभग 7,600) में मिलेगा। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज मॉडल की है, जिसमें आपको सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है। दक्षिण अफ्रीका के ग्राहक CaCellular के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जबकि रूस के ग्राहकों को इसके लिए Citilink पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
HTC Wildfire E lite specifications
एचटीसी वाइल्डफायर ई लाइट एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करता है, इसमें डुअल-सिम स्लॉट फीचर किया गया है। इसमें 5.45 इंच एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है, जिससे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
एचटीसी वाइल्डफायर ई लाइट फोन में जैसे कि हमने बताया डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। कैमरा फीचर्स में ऑटो एचडीआर, पैनोरमा, फुल-एचडी 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग आदि शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसमें फिक्स फोकस और फुल-एचडी 720पी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
एचटीसी वाइल्डफायर ई लाइट में 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ 15वी/1ए चार्जिंग दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्प में ब्लूटूथ वी5, वाई-फाई 802.11 ac, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सेंसर की बात करें, तो एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं।। HTC Wildfire E lite का डायमेंशन 147.86x71.4x8.9mm है और वज़न 160 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।