ताइवान की हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी गुरुवार को नया यू सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस बीच हैंडसेट से संबंधित जानकारियां गलती से लीक हो गई हैं। दूसरी तरफ, एक तरफ टिप्सटर ने दावा किया है कि HTC U11 Life हैंडसेट गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा।
लिस्टिंग को थोड़ी देर बाद हटा लिया गया। लेकिन इससे पहले हैंडसेट के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो चुके थे।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, HTC U11 Life में 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मौज़ूद है। हैंडसेट के रियर और फ्रंट पैनल पर 16-16 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। इसके अलावा एचटीसी यू11 लाइफ में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के ऊपर कंपनी के सेंस यूआई के मौज़ूद रहने की उम्मीद है। इसकी बैटरी 2600 एमएएच की होगी और यह आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचटीसी यू11 लाइफ की कीमत 369 यूरो (करीब 28,000 रुपये) है। यह ब्रिलियंट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। विनफ्यूचर के रोलेंड क्वांट ने
बताया है कि एचटीसी यू11 लाइफ को गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि डिवाइस स्टॉक एंड्रॉयड पर चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। एचटीसी यू11 लाइफ के एंड्रॉयड वन फोन होने में कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है। क्योंकि गूगल ने
शाओमी मी ए1 के साथ इस प्रोग्राम में फिर से जान फूंकने की कोशिश की है।
वहीं, इवान ब्लास ने
दावा किया है कि HTC U11+ को तीन कलर में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट को एचटीसी यू11 लाइफ के बाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन ब्लैक, सिल्वर और ट्रांसलूसेंट कलर में उपलब्ध होगा। HTC U11 Life को गुरुवार को होने वाले कंपनी के इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।