एचटीसी ने अपने अगले स्मार्टफोन का टीज़र वीबो पर जारी कर दिया है। इसमें हैंडसेट के कैमरे के बारे में बताया गया है। दूसरी तरफ, नए एचटीसी हैंडसेट की तस्वीरें लीक हुई हैं। ये तस्वीरें वन एक्स9 की बताई जा रही हैं।
मंगलवार को
पोस्ट जारी करके ताइवान की इस कंपनी ने पुष्टि की कि उसके अगले स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर से लैस होगा। इसमें रॉ तस्वीरें खींचने की भी क्षमता होगी।
कंपनी ने अपने टीज़र पोस्ट में
एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन का ज़िक्र किया है जो इस ओर इशारा किया है कि अगला स्मार्टफोन आईफोन जैसे दिखने वाले इस हैंडसेट का अपग्रेड होगा। संभवतः स्मार्टफोन एचटीसी वन एक्स9 है।
अफसोस की बात यह है कि कंपनी ने अब तक इस हैंडसेट के लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि एचटीसी इस संबंध में जल्द जानकारी देगी।
दूसरी तरफ, एचटीसी के वन एक्स9 स्मार्टफोन के रेंडर इमेज सार्वजनिक हुए हैं। लीक हुई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि एचटीसी वन एक्स9 का डिजाइन बहुत हद तक वन ए9 जैसा ही है। फ्रंट पैनल पर डुअल स्पीकर नज़र आ रहे हैं जो डिस्प्ले के ऊपरी और निचले हिस्से में मौजूद हैं। रियर पैनल पर हैंडसेट के एक किनारे पर कैमरा नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात है कि एचटीसी वन एक्स9 की इन संभावित तस्वीरों में कैपेसिटिव बटन भी नज़र आ रहे हैं जो हमें वन ए9 में नहीं देखने को मिले थे।
गौरतलब है कि
एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में पिछले हफ्ते 29,990 रुपये में शुरू हुई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: