एचटीसी ने आखिरकार अपने
वन एक्स9 स्मार्टफोन का अपग्रेड वन एक्स10 लॉन्च कर दिया है। एचटीसी वन एक्स10 स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 355 डॉलर (करीब 23,000 रुपये) के बराबर है। इसकी बिक्री ब्लैक और सिल्वर रंग में इस महीने से शुरू होगी। अफसोस यह है कि कंपनी की ओर से एचटीसी वन एक्स10 को रूस के बाहर लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं कहा गया है।
एचटीसी वन एक्स10 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एलसीडी डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद हैं। फोन एंड्रॉयड पर आधारित एचटीसी सेंस पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियोटेक पी10 प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 3 जीबी रैम हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यूज़र 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। एचटीसी वन एक्स10 डुअल नैनो सिम के लिए जगह है और दोनों ही सिम स्लॉट 4जी को सपोर्ट करते हैं।
फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। प्राइमरी कैमरे में फेस डिटेक्शन, प्रो मोड, मैनुअल सेटिंग्स, रॉ फॉर्मेट सपोर्ट, पनोरमा, कैमरा ज़ो और हाइपर लैप्स जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो फिक्स्ड फोकस, बीएसआई सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, डीएलएनए, जीपीएस, ग्लोनास और मीराकास्ट शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 152.9x75.6x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।
एचटीसी वन एक्स10 में 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहकों 26 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा और 3जी नेटवर्क पर इसकी स्टैंडबाय टाइम 31 दिनों की होगी। हैंडसेट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।