एचटीसी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, तभी तो कंपनी एक के बाद एक हैंडसेट उतार रही है। पिछले हफ्ते ही नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 समेत कई दूसरे फोन लॉन्च किए थे।
अब कंपनी ने भारत में 'एचटीसी वन' सीरीज के नए स्मार्टफोन एचटीसी वन एम9+ प्राइम कैमरा एडिशन को लॉन्च किया है। इसे कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर
23,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसका सिल्वर और गनमेटल कलर वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है।
गौरतलब है कि एचटीसी वन एम9+ (प्राइम कैमरा एडिशन) को इसी कीमत में जल्द ही
लॉन्च किए जाने का खुलासा पिछले हफ्ते मुंबई के एक नामी रिटेलर ने किया था।
डुअल टोन यूनीबॉडी वाले एचटीसी के इस स्मार्टफोन में (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। एचटीसी वन एम9+ प्राइम कैमरा एडिशन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक हीलियो एक्स10 (एमटी6795) ऑक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर जी6200 जीपीयू है। इसमें 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के जरिए बढ़ा सकते हैं।
बात करें कैमरे की तो एचटीसी के इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस), अपर्चर एफ/2.0, 4के रिकॉर्डिंग और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 2 माइक्रोन पिक्सल, 26.8 एमएम लेंस और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला एक अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस यूआई दी गई है। 4जी एलटीई व सिंगल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाले एचटीसी वन एम9+ प्राइम कैमरा एडिशन में डुअल डॉल्बी ऑडियो के साथ फ्रंट बूमसाउंड स्पीकर हैं। फोन में आगे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं। फोन में 2840 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
फोन का डाइमेंशन 150.9 x 71.9 x 9.6 मिलीमीटर व वजन 168 ग्राम है। 4जी एलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास व एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।