पिछले महीने कथित तौर पर एचटीसी एरो ए9 स्मार्टफोन की सार्वजनिक हुई थी। तस्वीर में एचटीसी के इस स्मार्टफोन को ऐप्पल आईफोन 6 के साथ तुलना में दिखाया गया था। अब, एचटीसी ने रविवार को एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी है। उम्मीद की जा रही है कि ताइवान की यह कंपनी एरो ए9 स्मार्टफोन को ही इस इवेंट में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को एचटीसी वन ए9 और एचटीसी हीरो के नाम से भी जाना जा रहा है।
अपने वीबो अकाउंट पर एचटीसी ने एक टीज़र पोस्ट किया है जिसमें स्मार्टफोन का आउटलाइन दिख रहा है। पोस्ट में चीनी भाषा में लिखा टेक्स्ट एक 'सुपीरियर, हैंडसम' टॉप-एंड स्मार्टफोन लॉन्च की ओर इशारा कर रहा है।
पहले लीक हो चुकी एचटीसी एरो ए9 स्मार्टफोन की तस्वीर को सही माना जाए तो इस हैंडसेट का ज्यादातर डिज़ाइन प्रोफाइल आईफोन 6 स्मार्टफोन से मेल खाएगा। @Onleaks प्रोफाइल सेपिछले महीने जो तस्वीर जारी की गई थी उसमें कथित तौर पर एचटीसी एरो ए9 स्मार्टफोन का फ्रंट और रियर पैनल दिख रहा है।
रियर पैनल दिखने में बहुत हद तक आईफोन 6 जैसा है। दो एंटिना स्ट्रिप बने हुए हैं जिन्हें टॉप और बॉटम में जगह मिली है। हालांकि, कैमरे की पोजीशन थोड़ी अलग है।
लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचटीसी एरो ए9 में क्यूएचडी रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन भी मौजूद होगा। डिस्प्ले में कर्व्ड एजेज होंगे। इसके अलावा मीडियाटेक हिलियो एक्स20 टेन-कोर ट्राई-क्लस्टर प्रोसेसर के साथ 4जीबी के रैम होने की बात कही गई है। ग्राफिक्स के लिए माली- टी880 एमपी4 जीपीयू भी होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: