एचटीसी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 भारत में इसी हफ्ते लॉन्च होगा। ताइवानी कंपनी 26 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।
कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट में 'Save the Date' लिखा है। यह इवेंट नई दिल्ली में 26 मई को आयोजित किया जाएगा। इसी इवेंट में
एचटीसी 10 का ग्लोबल वेरिएंट भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
आपको याद दिला दें कि पिछले महीने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को
लॉन्च करने के दौरान एचटीसी ने बताया था कि वह चुनिंदा मार्केट स्नैपड्रैगन 820 पर आधारित एचटीसी 10 लॉन्च करेगी और चुनिंदा में स्नैपड्रैगन 652 पर आधारित एचटीसी 10 लाइफस्टाइल। लॉन्च के साथ ही एचटीसी 10 लाइफस्टाइल को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसके बाद से दावे किए जाने लगे कि एचटीसी थोड़ा कमजोर प्रोसेसर वाला
एचटीसी 10 लाइफस्टाइल भारत में लॉन्च करेगी।
ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी एचटीसी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद
कंपनी ने जानकारी दी थी कि भारत में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाले एचटीसी 10 ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। भारत में फोन की उपलब्धता और कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
एचटीसी 10 में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट के दो विकल्प हैं। 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज। दोनों ही मॉडल में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। एचटीसी 10 के भारतीय वेरिएंट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। इसमें 3 जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है।
एचटीसी 10 में 5.2 इंच का क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 564 पीपीआई। कंपनी ने कर्व्ड एज गोरिल्ला ग्लास भी दिया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस का इस्तेमाल किया गया है। अब बात कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। नया एचटीसी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।