जानकारी सामने आई है कि हेवलेट-पेकार्ड (एचपी) अगले साल की शुरुआत में अपना पहला विंडोज 10 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी के फ्लैगशिप हैंडसेट एचपी फाल्कन के बारे में
घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में की जा सकती है। आपको बता दें कि एमडब्ल्यूसी का आयोजन अगले साल 22 से 25 फरवरी को स्पेन के बार्सिलोना शहर में किया जाएगा।
एचपी फाल्कन के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, एड्रेनो 530 जीपीयू, कम से कम 2 जीबी रैम और 5.8 इंच के क्वाड-एचडी डिस्प्ले से लैस होगा।
डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी हो सकती है और इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर व 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। स्पेसिफिकेशन के लिहाज से देखा जाए तो यह हाई-एंड डिवाइस में से एक होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, एचपी फाल्कन के रिलीज से संभव है कि कंज्यूमर को विंडोज मोबाइल सेगमेंट और विकल्प मिले। हो सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही मार्केट में अपने सर्फेस स्मार्टफोन को भी उतारे।
गौर करने वाली बात है कि एचपी फाल्कन के नाम और स्पेसिफिकेशन का खुलासा इस महीने की शुरुआत में एक
बेंचमार्क वेबसाइट की लिस्टिंग से हुआ था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: