Honor मलेशिया में जल्द ही Honor X9b मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। हालांकि, स्मार्टफोन पहले से ही Honor की यूएई वेबसाइट पर लिस्टेड है। नया फोन Honor X9a के सक्सेसर के तौर पर आया है। Honor के अनुसार, इसका डिस्प्ले 360-डिग्री एंटी-ड्रॉप सिक्योरिटी प्रदान करता है। इसमें स्क्रीन, फ्रेम और इंटरनल कंपोनेंट के लिए एक नई 3-लेवल सिक्योरिटी सिस्टम है। यहां Honor X9b के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor X9b की कीमत और उपलब्धता
Honor द्वारा अभी Honor X9b की कीमत का खुलासा करना बाकि है। कलर ऑप्शन के लिए यह Midnight Black, Emerald Green और Sunrise Orange के साथ वीगन लैदर बैक ऑप्शन में आएगा। हालांकि, अन्य मार्केट में यह फोन आएगा या नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ है।
Honor X9b के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor X9b में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1200 x 2652 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 और 10-बिट कलर्स हैं। Honor X9b ऑक्टा कोर Snapdragon 6 Gen 1 पर काम करता है। इस फोन में 8GB/12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Magic OS 7.2 के साथ आता है। इस फोन में 5,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप के मामले में Honor X9b के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। Honor X9b की मोटाई 7.98mm और वजन 185 ग्राम है।