HTech ने भारत में Honor X9B स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। यह भारत में ब्रांड की दोबारा एंट्री के बाद दूसरा स्मार्टफोन होगा। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लीक में दावा किया गया है कि यह 8 से 9 फरवरी के बीच लॉन्च होगा। यहां हम आपको Honor X9B के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिप्सटर पारस गुगलानी
द्वारा लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन Amazon पर देखा गया, जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि सनराइज ऑरेंज कलर वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ भारत आएगा। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन कॉम्बो ऑफर के साथ उपलब्ध होगा जिसमें Honor Choice Earbuds X5E, 12 महीने की स्क्रीन और बैक कवर वारंटी और 24 महीने की एक्सटेंडेड बैटरी हेल्थ गारंटी शामिल है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च होगा।
Honor X9B के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor X9B के अन्य स्पेसिफिकेशंस का अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, स्मार्टफोन ग्लोबल मॉडल के समान होने की संभावना है जिसमें 6.78-इंच की डिस्प्ले जाएगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर होगा, जिसके साथ Adreno 710 GPU भी होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस समार्टफोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिल सकता है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी होगी जो कि 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।