Honor X80 के लिए कहा जा रहा है कि यह सबसे लम्बी बैटरी वाला स्मार्टफोन बन सकता है।
Honor X70 में 8300mAh की बैटरी दी गई है।
Honor का अपकमिंग फोन Honor X80 जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। फोन पिछले कई हफ्तों से अफवाहों में शुमार है। इस फोन को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें इसकी विशाल बैटरी कैपिसिटी का खुलासा किया गया है। Honor X80 फोन में कंपनी अबतक की सबसे बड़ी बैटरी दे सकती है। किसी मिडरेंज स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी पहली बार देखने को मिलेगी। आमतौर पर इतनी बड़ी कैपिसिटी की बैटरी पावर बैंक में देखने को मिलती है लेकिन Honor X80 मार्केट में एक नया ट्रेंड सेट करने की तैयारी में लगता है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Honor X80 के लॉन्च से पहले इसकी बैटरी कैपिसिटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फोन चाइना क्वालिटी सर्टिफिकेशन में नजर आया है। Huaweicentral के अनुसार, डेटाबेस में फोन को 2025010915830460 सर्टिफिकेट नम्बर के साथ अप्रूव किया गया है। यहां से एक और खुलासा होता है कि फोन में 10,000mAh की विशाल बैटरी होगी। इससे पहले कंपनी ने Honor X70 में 8300mAh की बैटरी दी थी। लेकिन सक्सेसर मॉडल इससे दो कदम आगे निकल गया है।
Honor X80 के लिए कयास है कि यह सबसे लम्बी बैटरी वाला स्मार्टफोन बन सकता है। यह उन यूजर्स को सबसे अधिक आकर्षित करेगा जो बार-बार फोन चार्जिंग से परेशान हो जाते हैं। या फिर घंटों तक गेमिंग करते हैं और अधिकतर कंटेंट स्ट्रीमिंग के शौकीन होते हैं। CQC सर्टिफिकेशन में फोन के अंदर 5G कनेक्टिविटी होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले आए लीक्स में कहा गया था कि फोन में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
Honor X70 यूजर्स के बीच एक पॉपुलर फोन रहा है जो अपनी ड्यूरेबिलिटी और धांसू बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। अपकमिंग सक्सेसर मॉडल इससे कहीं आगे जाता दिख रहा है। जाहिर तौर पर फोन मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में एक नया कंपिटिशन पैदा कर सकता है। यह उन स्मार्टफोन्स की कैटिगरी में स्टैंड-आउट करेगा जिन्हें दिन में कभी दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती। फिलहाल फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है, जल्द ही इसका खुलासा होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन