Honor X50 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। टेक गलियारों में इस फोन की कोई चर्चा नहीं थी और ऑनर ने चुपचाप यह डिवाइस पेश कर दी। खास बात है कि कंपनी इस फोन को ऑनलाइन बेचने के मूड में नहीं है। इसे स्टोर्स से लिया जा सकेगा। रिपोर्टों के अनुसार, ऑनलाइन यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी Honor X50 Pro को नए नाम के साथ ला सकती है। यह स्ट्रैटिजी कितनी कामयाब होती है, इसका पता आने वाले वक्त में चलेगा।
Honor X50 Pro को दो शेड्स- ग्रीन और ब्लैक में लाया गया है। कंपनी ऐसा ही एक फोन Honor X50 GT के नाम से लाने वाली है, जिसे 6 जनवरी में पेश किया जाएगा। दोनों फोन्स में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर होगा। रही बात
Honor X50 Pro की, तो इसके 12/256GB वेरिएंट के दाम 2,799 युआन (32,854 रुपये) रखे गए हैं।
Honor X50 Pro Specifications
Honor X50 Pro एक मिड रेंज डिवाइस है। कंपनी ने इसमें 1.5K रेजॉलूशन ऑफर किया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की खूबी भी इस फोन में दी गई है।
Honor X50 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 108MP का है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का अंडरक्लॉक्ड वर्जन लगाया है। गैजेट्स 360 हिंदी ऐसे दावों की पुष्टि नहीं करता। डिवाइस एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलती है, जिस पर मैजिस ओएस 7.2 की लेयर है।
पावरफुल है इस स्मार्टफोन की बैटरी। ऑनर ने X50 Pro को 5800mAh बैटरी की ताकत दी है, जो 35 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए तमाम खूबियां इस फोन में हैं, एनएफसी का सपोर्ट भी।