Honor जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ा धमाका कर सकती है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन सेग्मेंट में नए Power लाइनअप को टीज किया है। यह फोन स्मार्टफोन मार्केट में हलचल पैदा कर सकता है क्योंकि कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में इतनी बड़ी बैटरी होगी जो यूजर के इस्तेमाल के बाद भी बची रहेगी। कंपनी के साथ ही एक जाने माने टिप्स्टर ने भी इस फोन को लेकर कुछ ऐसा ही दावा किया है। आइए जानते हैं कैसा होगा Honor का अपकमिंग 'पावर' फोन!
Honor Power के नाम से कंपनी स्मार्टफोन का अपना अगला लाइनअप पेश करने की तैयारी में है। Honor ने अधिकारिक रूप से Power सीरीज के स्मार्टफोन लाने की घोषणा
Weibo पर कर दी है। जैसा कि इसके नाम से भी पता चलता है, फोन पावर पर खास फोकस करेगा। साथ में हॉनर ने कहा है कि अपकमिंग फोन में बेहद विशाल बैटरी होगी। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें इतनी लम्बी बैटरी लाइफ होगी कि यूजर उसे इस्तेमाल भी न कर पाए! कंपनी की तरफ से ऐसा दावा करना फोन के बारे में काफी कुछ कहता है।
Honor Power की अधिकारिक घोषणा के साथ ही चीन से जाने माने टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने भी इस फोन के बारे में कुछ अहम बातें कही हैं। टिप्स्टर का कहना है कि फोन 8000mAh बैटरी से लैस हो सकता है। इसके साथ ही टिप्स्टर ने कहा है कि अपकमिंग फोन में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी होगी। संभावित रूप से यह खास डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस होकर आ सकता है।
फोन मिडरेंज सेग्मेंट का डिवाइस बताया जा रहा है। फोन में प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इनमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी शामिल की जा सकती है। टिप्स्टर के अनुसार फोन 3C सर्टिफिकेशन में स्पॉट हो चुका है। इसलिए हॉनर की ओर से अधिकारिक घोषणा के साथ ही यहां पर संभावना बन रही है कि फोन इस महीने के अंत तक मार्केट में पेश हो सकता है।
हालांकि बैटरी के अलावा कंपनी ने फोन की किसी और खासियत का जिक्र नहीं किया है। लेकिन आज के समय में स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ इसके सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है। ऐेसे में बड़ी और लम्बी बैटरी लाइफ देकर कंपनी यूजर्स को लुभाने में कामयाब हो सकती है। इसी के साथ मिडरेंज सेग्मेंट में यह फोन एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है, जो आने वाले समय में अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को भी फॉलो करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।