Honor Play 5T Life स्मार्टफोन को चीन में कंपनी के लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया गया है। इसे Honor Play 5T Youth व Vitality Edition भी कहा जा सकता है। हालांकि, एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने के बावजूद इस फोन के स्पेसिफिकेशन काफी शानदार है। हॉनर प्ले 5टी लाइफ फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 6,000 एमएएच की दमदारी बैटरी भी मौजूद है। वहीं, फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मौजूद है।
Honor Play 5T Life price and availability details
Honor Play 5T Life उर्फ Honor Play 5T Youth/Vitality Edition स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (लगभग 15,018 रुपये) है। हॉनर प्ले 5टी लाइफ स्मार्टफोन आपको ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जिनके लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फोन की पहली
सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी।
फिलहाल हॉनर प्ले 5टी लाइफ के अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Honor Play 5T Life specifications
हॉनर प्ले 5टी लाइफ फोन Android 10 आधारित Magic UI 4.0 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा हॉनर प्ले 5टी लाइफ फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है।
हॉनर प्ले 5टी लाइफ फोन फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है, जिसके साथ आपको 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, Wi-Fi 802.1 b/g/n, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है।