इस महीने की शुरुआत में ही चीनी मार्केट में हॉनर प्ले 3 को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने Honor Play 3e को पेश कर दिया है। नया वेरिएंट बजट सेगमेंट का फोन है। यह वाटरड्रॉप नॉच और एक रियर कैमरे के साथ आता है। इसके तीन कलर वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। हॉनर प्ले 3ई की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 3,020 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।
Honor Play 3e price
हॉनर प्ले 3ई की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) है। फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू रंग में मिलेगा।
Honor Play 3e specifications
हॉनर प्ले 3ई एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलेगा। इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 5.71 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। डिस्प्ले के निचले हिस्से पर पतला बॉर्डर है जहां पर हॉनर के लोगो को जगह मिली है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
हॉनर प्ले में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। बैटरी 3,020 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस + ग्लोनास शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।