हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने इस साल बर्लिन में आयोजित IFA 2018 इवेंट के दौरान Honor Magic 2 स्मार्टफोन की घोषणा की थी। हाल ही में हॉनर मैजिक 2 के टीजर को जारी किया गया है, उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को लॉन्च होगा। आईएफए 2018 इवेंट के दौरान हॉनर प्रेजिडेंट George Zhao ने फोन को दिखाया था, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया था। Honor Magic 2 में लेटेस्ट हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट, ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ कैमरा स्लाइडर और 40 वाट मैजिक चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होगा। टीजर को चीन में कंपनी की आधिकारिक
साइट पर पोस्ट किया गया है। होमपेज को लोड करने पर टीजर पोप-अप करके दिखाई देगा।
टीजर में आपको लिखा नजर आएगा- “Honor Magic 2 is coming”। इसके अलावा टीजर पर मौजूद तारीख इस बात की और इशारा कर रही है कि कंपनी 31 अक्टूबर को हॉनर मैजिक 2 को लॉन्च करेगी। टीजर में कैमरा स्लाइडर दिखाई दे रहा है। चीनी साइट
Weibo पर मौजूद पोस्ट के मुताबिक, हॉनर ब्रांड का यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी ज्यादा है जो बेजल-लेस डिस्प्ले की और इशारा करता है।
Honor Magic 2 स्पेसिफिकेशन
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, Honor Magic 2 में हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट और 40 वाट 'मैजिक चार्ज' फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह 15 लेयर प्रोटेक्शन का दावा करता है। याद करा दें कि दिसबंर 2016 में कंपनी ने Honor Magic को लॉन्च किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।