चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने बुधवार को Magic V5 को लॉन्च किया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.95 इंच 2K रिजॉल्यूशन के साथ इनर डिस्प्ले और 6.45 इंच LTPO OLED कवर स्क्रीन दी गई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite है।
Honor Magic V5 का प्राइस
चीन में लॉन्च किए गए इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का
प्राइस CNY 8,999 (लगभग 1,07,500 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 9,999 (लगभग 1,19,400 रुपये) और 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 10,999 (लगभग 1,31,400 रुपये) का है। इस स्मार्टफोन के लिए चीन में Honor की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर दिए जा सकते हैं। इसकी बिक्री 4 जुलाई से शुरू होगी। इसे Warm White, Dawn Gold, Silk Road Dunhuang और Velvet Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Magic V5 के स्पेसिफिकेशंसइस स्मार्टफोन में 7.95 इंच इनर फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन, 5,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 4,320 Hz PWM के डिमिंग रेट के साथ है। इसमें 6.45 इंच LTPO OLED आउटर स्क्रीन दी गई है। इस
स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite है। यह Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.1 पर चलता है। इसमें चीन की Deepseek की सपोर्ट वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े प्रोडक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Magic V5 की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इनर स्क्रीन और आउटर डिस्प्ले दोनों पर 20 मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए हैं। इसके 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट में 6,100 mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन के अन्य वेरिएंट्स में 5,820 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की फोल्ड करने पर थिकनेस 8.8 mm और अनफोल्ड करने पर 4.1 mm की है। इसका भार लगभग 217 ग्राम का है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।