हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपनी हॉली सीरीज़ का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। हॉनर हॉली 4 की कीमत 11,999 रुपये है। और यह देशभर में हॉनर के साझेदार रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हॉनर हॉली 4 ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि Honor Holly 4 स्मार्टफोन 12 महीने की सर्विस वारंटी के साथ आता है।
हॉनर हॉली 4 एक मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है जिसके किनारे घुमावदार हैं। फोन में 5 इंच एचडी ( 720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ एसडी 430 (एमएसएम 8937) प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हॉनर हॉली 4 में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जिससे 0.5 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई 5.1 स्किन है। हॉली 4 को पावर देने के लिए एक 3020 एमएएच की बैटरी है। जिससे 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 57 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए हॉनर हॉली 4 में 4जी वीओएलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट सेंसर और जी-सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 143.7 x 70.95 x 8.2 और वज़न 144 ग्राम है।