हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर जल्द ही मार्केट में अपनी 9एक्स सीरीज़ के नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगा। 23 जुलाई को Honor 9X और Honor 9X Pro को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। न्यूज़ वेबसाइट जीएसएमअरिना ने जानकारी दी है कि कंपनी ने वीबो पर तीन रियर कैमरे से लैस हॉनर 9एक्स की तस्वीरें आधिकारिक की हैं। हाल ही में दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए थे। स्पेसिफिकेशन टीना के ज़रिए लीक हुए थे।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, दोनों ही स्मार्टफोन 6.59 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएंगे। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल होगा और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9। इन स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे होंगे। लेकिन सेंसर्स अलग-अलग होंगे। हॉनर 9एक्स प्रो में पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा।
हॉनर 9एक्स में पिछले हिस्से पर 24 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स
होने की उम्मीद है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
दोनों ही स्मार्टफोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस होंगे। ये एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेंगे। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट भी होगा। फोन का डाइमेंशन 163.1x77.2x8.8 मिलीमीटर होने का दावा है और इसका वज़न 206 ग्राम होगा।
इसके अलावा हॉनर 9एक्स सीरीज़ के फोन में किरिन 810 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। इस खास प्रोसेसर के साथ आने वाले ये शुरुआती हॉनर हैंडसेट होंगे।