हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Honor 8C की बिक्री आज भारत में पहली बार होगी। याद रहे कि सबसे पहले चीन में लॉन्च किए जाने के बाद Honor 8C को बीते महीने के आखिर में भारत में पेश किया गया था। Honor 8C बजट स्मार्टफोन में ट्रेडिशनल नॉच वाला 19:9 डिस्प्ले पैनल है। इसमें नए स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी है जो फ्रंट कैमरे के साथ एआई को इस्तेमाल में लाता है। हॉनर 8सी स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया और हॉनर स्टोर पर मिलेगा।
Honor 8C की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
Honor 8C के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को
11,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध होंगे। यह फोन Amazon India और HiHonor Store पर उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो
Honor 8C रिलायंस जियो की ओर से 4,450 रुपये 'डिजिटल लाइफ बेनिफेट्स' के साथ आएगा। रिलायंस जियो की ओर से 100 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। खरीदारी के लिए आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई विकल्प चुनने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
(पढ़ें:
हॉनर 8सी का रिव्यू)
Honor 8C स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम हॉनर 8सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रफ्तार देने के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
अब बात कैमरा सेटअप की। Honor 8C में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन में जान फूंकने का काम करती है 4000 एमएएच की बैटरी।
Honor 8C के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन का डाइमेंशन 158.72x75.94x7.98 मिलीमीटर है और वज़न 167.2 ग्राम।