हॉनर ब्रांड ने Honor 20 सीरीज़ के हैंडसेट को भारत में भी लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को खुलासा किया कि भारतीय मार्केट में नए हॉनर 20 सीरीज़ के फोन 11 जून को पेश किए जाएंगे। Honor 20 लाइन अप में तीन फोन होने की चर्चा है- Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20 Lite। बता दें कि हॉनर 20 लाइट को इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था। हम और आप Honor 20 व Honor 20 Pro से पहली बार कंपनी के लंदन इवेंट के दौरान रूबरू होंगे।
Honor India ने अभी इवेंट के बारे में ज़्यादा ब्योरा नहीं दिया है। क्योंकि अभी यह साफ नहीं है कि कौन-कौन से फोन भारत में उतारे जाएंगे। हमें उम्मीद है कि 21 मई को लंदन में होने वाले इवेंट में Honor 20 और Honor 20 Pro के बारे में बहुत कुछ पता चलेगा।
फिलहाल, साफ नहीं है कि Honor अपनी हॉनर 20 सीरीज़ में से कितने हैंडसेट भारत में उतारेगी।
Honor 20, Honor 20 Pro स्पेसिफिकेशन (उम्मीदें)
चर्चा है कि हॉनर 20 और हॉनर 20 प्रो स्मार्टफोन चार रियर कैमरों से लैस होंगे। पिछले हिस्से पर एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर होगा। इसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। दोनों फोन के चौथे सेंसर अलग होंगे। हॉनर 20 प्रो में 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है और हॉनर 20 में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor 20 की स्क्रीन 6.26 इंच की होगी और हॉनर 20 प्रो की स्क्रीन 6.5 इंच की।
Honor 20 Lite स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने आपको पहले बताया,
हॉनर 20 लाइट को
लॉन्च किया जा चुका है। हॉनर 20 लाइट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन को रफ्तार देने का काम करेगा हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। बैटरी 3,400 एमएएच की है। नए Honor फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/ 2.4 वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।