Honor 20 के बारे में जानकारी सामने आई है। एक टिप्सटर ने Weibo पर इस फोन की तस्वीर साझा की है। साथ में अहम स्पेसिफिकेशन और कीमत भी इस सोशल मीडिया साइट पर सार्वजनिक हुए हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट बैक पैनल होगा। टिप्सटर का दावा है कि यह फोन लेटेस्ट किरिन 980 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3,650 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। जानकारी मिली है कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने का दावा है।
टिप्सटर ichangezone ने वीबो पर हॉनर 20 के बैक पैनल की
तस्वीर साझा की है। इसके साथ अहम स्पेसिफिकेशन और कीमत भी
सार्वजनिक किए गए हैं। दावा है कि Honor 20 के तीन वेरिएंट होंगे। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,700 रुपये), 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3,399 चीनी युआन (करीब 35,900 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट का दाम 3,799 चीनी युआन (करीब 40,200 रुपये) होने का दावा है।
लीक हुए बैक पैनल से पता चला है कि Honor 20 में ग्रेडिएंट फिनिश होगा। पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। टिप्सटर का दावा है कि यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच और किरिन 980 प्रोसेसर होगा।
48 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा होंगे। यह सेटअप 3X ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसकी बैटरी 3,650 एमएएच की होने का दावा है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीयू लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। फिलहाल, फोन के लॉन्च की तारीख को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है।