HMD ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन HMD Vibe 5G लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: HMD
HMD Vibe 5G में 50MP कैमरा है।
HMD ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन HMD Vibe 5G लॉन्च कर दिया है। Vibe 5G में 6.67 इंच की HD+ पंच होल IPS डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं एंड्रॉयड 15 पर काम करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको HMD Vibe 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HMD Vibe 5G के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी प्रदान करती है।
HMD Vibe 5G में 6.67 इंच की HD+ पंच होल IPS 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1604 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिसटम पर काम करता है। कंपनी दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। सिक्योरिटी के लिए साइड पावर की में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 165 मिमी, चौड़ाई 75.8 मिमी, मोटाई 8.65 मिमी और वजन 190 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vibe 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, GLONASS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और वाई-फाई शामिल है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में 4GB RAM और 4GB वर्चुअल RAM है, जिसे मेमोरी एक्सटेंशन से बढ़ाया जा सकता है। वहीं 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
HMD Vibe 5G के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।
HMD Vibe 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
HMD Vibe 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
HMD Vibe 5G में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन