ह्युमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) ने महाकुंभ मेला 2025 के लिए अपनी खास सर्विसेज लॉन्च की हैं। जी हां, अगर आपके पास HMD, या Nokia ब्रांड का फोन है और आप महाकुंभ मेला जा रहे हैं तो यहां पर कंपनी की ओर से खास सर्विस कैंप लगाए गए हैं। कंपनी महाकुंभ मेले में अपनी टेक्नोलॉजी और सपोर्ट सर्विसेज प्रदान कर रही है। क्या सुविधाएं यहां पर यूजर्स के लिए मौजूद होंगी, आपको विस्तार से बताते हैं।
HMD स्मार्टफोन मेकर ने महाकुंभ मेला 2025 में अपने खास सर्विस सपोर्ट कैंप लगाए हैं। अगर आपके पास एक HMD स्मार्टफोन, फीचर फोन, या
Nokia फीचर फोन है तो मेले में आप इसे रिपेयर करवा (
via) सकते हैं। जिन यूजर्स के पास 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी है उनके लिए यहां पर डिवाइस को रिप्लेस भी किया जाएगा।
इसके अलावा यहां पर लोनर फोन सर्विस भी दी जा रही है। यानी जब तक आपका फोन रिपेयर होता है, तब तक कंपनी आपको इस्तेमाल के लिए दूसरा फोन भी उपलब्ध करवाएगी। कंपनी ने Radioline के साथ भी भागीदारी की है जिसके तहत महाकुंभ यात्रियों को मेले के बारे में सारी जरूरी जानकारी मिलेगी। इसमें मेले की महत्वपूर्ण तिथियां, लोकल ट्रेवल के बारे में जानकारी जैसी चीजें शामिल होंगी।
इसके अलावा कंपनी ने पर्यटन मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भागीदारी में 'देखो अपना देश' कैंपेन का आयोजन भी किया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय के साथ भागीदारी में कंपनी ने प्रयागराज में कुछ टच-पाइंट स्थापित किए हैं। यहां पर रिटेल स्टोर्स पर यूजर्स को सपोर्ट सेंटर मिलेंगे जहां पर वे अपनी मोबाइल से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। कंपनी की योजना यहां पर
HMD 105 और HMD 110 मॉडल्स के लिए 'खूब चलेगा' कैंपेन चलाने की भी है। इन मॉडल्स के माध्यम से कंपनी एक ऐसा फोन उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है जिसमें बड़ी बैटरी है, बड़ी स्क्रीन है, और इसमें UPI सपोर्ट भी है।