ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज HMD ने नया स्मार्टफोन HMD Fusion पेश किया है। एचएमडी के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन अटैच करने वाले स्मार्ट आउटफिट के साथ आता है, जिससे डिजाइन पूरी तरह से बदल जाता है, जिसमें कैजुअल आउटफिट, फ्लैशी आउटफिट और गेमिंग आउटफिट शामिल हैं। यहां हम आपको HMD Fusion के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HMD Fusion Price
कीमत की बात की जाए तो HMD Fusion की कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन स्पेशल लिमिटेड पीरियड के तहत लॉन्च कीमत (सभी बैंक ऑफर के साथ) ई-कॉमर्स Amazon पर 15,999 रुपये है। फोन की सेल 29 नवंबर को दोपहर 12.01 बजे शुरू होगी। यह फोन HMD.com पर भी उपलब्ध है। HMD Fusion टेक ब्लॉक कॉन्सेप्ट में उपलब्ध है और 5999 रुपये के HMD कैजुअल आउटफिट, एचएमडी फ्लैशी आउटफिट और एचएमडी गेमिंग आउटफिट फ्री प्रदान करता है।
HMD Fusion Specifications
HMD Fusion में 6.56 इंच की HD+ HID डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे HMD के वर्चुअल मेमोरी एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। Fusion में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Fusion एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। HMD Fusion के साथ कंपनी दो साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो HMD Fusion के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य कैमरा फीचर्स में नाइट मोड 3.0, जेस्चर बेस्ड सेल्फी फीचर, ट्रैकिंग फोकस के साथ फ्लैश शॉट 2.0 और टोन कंट्रोल जैसी एडवांस फीचर्स लाइफलाइक पोर्ट्रेट और लो लाइट में फोटो क्लिक करने की सुविधा शामिल है। Fusion में एचएमडी का सेकेंड जनरेशन का रिपेयरेबल डिजाइन दिया गया है, जो यूजर्स को सिर्फ एक स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करके डिस्प्ले, बैटरी या चार्जिंग पोर्ट को आसानी से बदलने की सुविधा देता है। यह फीचर ई-वेस्ट को कम करता है और डिवाइस की लाइफ को बढ़ाता है।