फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 8जीबी रैम और 4300 एमएएच बैटरी की खूबियों के साथ चीन में एक और स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। चीन पोस्ट ने Hi Nova 9z 5G स्मार्टफोन को ऑफिशियली पेश कर दिया है। यह Hi Nova 9 सीरीज में पेश की जा चुकीं डिवाइसेज के साथ फिट होता है, जिनमें Nova 9 5G, Nova 9 Pro 5G और Nova 9 SE 5G शामिल हैं। Hi Nova 9z 5G एक मिड रेंज डिवाइस है, जिसकी कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 1799 युआन (लगभग 20,880 रुपये) और 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 1999 युआन (लगभग 23,179 रुपये) है।
AI ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आने वाले Hi Nova 9z 5G स्मार्टफोन में 1/1.7-इंच के सेंसर साइज वाला 64MP का मेन कैमरा है। मेन कैमरा को सपोर्ट करते हुए 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। फोन में 6.67 इंच का पंच होल डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस (2376x1080) रेजॉलूशन दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। P3 कलर गैमेट के साथ आने वाला इसका डिस्पले 94.7 स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो ऑफर करता है। इसे ब्राइट ब्लैक और फैंटेसी फॉरेस्ट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और चीन में
JD.com पर प्री-सेल के लिए तैयार है। इस डिवाइस को 6 मई से खरीदा जा सकेगा।
Hi Nova 9z 5G स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से पैक किया गया है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट भी कंपनी लाई है। फोन में 4,300mAh की बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 17 मिनट में यह फोन 60 फीसदी तक चार्ज हो जाता है और करीब 40 मिनट में इसकी बैटरी फुल हो जाती है।
कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Hi Nova 9 SE स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Huawei Nova 9 SE के जैसा ही है। फोन में 6.78 इंच की एचडी फुल व्यू स्क्रीन दी गई है। इसमें 387ppi पिक्सल डेन्सिटी है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। Hi Nova 9 SE में टेलीकॉम कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट साइड में दिया गया है जो कि एक वाइड एंगल कैमरा है।